संदेश न्यूज। कोटा.
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में अभी पर्यटन शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन वन्यजीव विभाग की अनदेखी अभी से सामने आने लगी है। यहां मौजूद गरड़िया महादेव के दर्शनों के लिए पूर्व से ही हजारों श्रद्धालु आते रहे हैं। मुकंदरा टाइगर रिजर्व की घोषणा के बाद वन्यजीव विभाग ने दर्शनार्थियों से शुल्क वसूलना शुरू कर दिया। लेकिन उनके लिए कोई सुविधाएं विकसित नहीं की। यहां प्रति व्यक्ति 85 रुपए, दुपहिया वाहन का 75 रुपए और चौपहिया वाहन का 275 रुपए शुल्क लिया जाता है।लेकिन सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां से निकलना भी दुभर हो गया है। इस मामले को लेकर 30 दिसंबर को संभागीय आयुक्त केसी मीणा की अध्यक्षता मुकुंदरा सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य तपेश्वर सिंह भाटी ने इस सड़क को नहीं बनाने का कारण भी पूछा, लेकिन किसी भी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया।