संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में कोरोना का कहर कम तो कभी ज्यादा हो रहा है, लेकिन मरीजों के आने का क्रम निरंतर जारी है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 104 नए संक्रमित मरीज मिले है। जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। जयपुर में 168 संक्रमितों के बाद कोटा में यह सर्वाधिक मरीज मिले है। सबसे अच्छी बात यह है कि कुल 17935 में से 17166 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। अब 605 नए एक्टिव केस शेष है।
कोरोना अस्पताल पर एक नजर
- कुल भर्ती मरीज 145
- पॉजिटिव मरीज 62
- ऑक्सीजन पर 95
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 83
- बाइपेप पर 19
- वेन्टिलेटर पर 1
रात के समय असिस्टेंड प्रोफेसर करेंगे ड्यूटी
कोविड अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब रात के समय असिस्टेंड प्रोफेसर की ड्यूटी और लगा दी है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि रात के समय पहले यहां सीनियर रेजिडेंट की ड्यूटी रहती थी। सीनियर डॉक्टर ऑनकॉल पर रहते थे, लेकिन एक असिस्टेंड प्रोफेसर की और ड्यूटी लगा दी है।
मोबाइल यूनिट ने 397 मरीजों का उपचार किया
चिकित्सा विभाग की ओर से चलाई जा रही मोबाइल ओपीडी वाहनों से बुधवार को जिले में 8 जगहों पर शिविर लगा कर 397 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया व दवाईयां दी गई। उपचार के लिए आए मरीजों में कफ-खांसी के 106, बुखार के 22, हाईपर टेंशन के 11, डायबिटिज का 6 एवं शेष अन्य बीमारियों के मरीज शामिल हैं। शिविरों में 9 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच और 4 प्रसूताओं की पीएनसी जांच भी गई। मौके पर 22 मरीजों की लेब संबधी जांच भी की गई। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि मोबाइल ओपीडी वाहनों से बृजेशपुरा, तोरण, लालाहेड़ा, रोनखेड़ली बोरदा, पीपाखेड़ी, छावनी रामचन्द्रपुरा, रंबतलाब और रामपुरा थाना में मोबाइल वाहनों से शिविर लगाए गए थे।