संदेश न्यूज। कोटा.
कोरोना का घटता बढ़ता क्रम निरंतर जारी है। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम रही।
सीएचएचओ डॉ. भूपेंद्र तंवर ने बताया कि सोमवार को 57 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ.चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि अस्पताल में कुल भर्ती मरीज 128 हैं, जिसमें ऑक्सीजन पर 89, पॉजिटिव मरीज 60, नेगेटिव व सस्पेक्टेड 68 एवं बाइपेप पर 12 मरीज भर्ती हैं। जबकी गंभीर स्थिति में दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
6973 घरों का सर्वे किया, 54 जगहों पर लार्वा नष्ट किया
मौसमी बीमारी व कोरोना रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की टीमे घर-घर जाकर सर्वे और एंटी लार्वा एक्टीविटी कर रही है। सोमवार को भी विभाग की 540 टीमों ने 6973 घरों का सर्वे किया इस दौरान 54 घरों में मिले लार्वा को नष्ट किया गया। सीएमएचओ डॉ.भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि टीमों ने 10262 पानी के जलस्रोत जैसे पानी की टंकियां, कूलर, परिण्डे आदि को चैक कर 1033 जलस्रोतों को उपचारित किया गया, 406 पात्रों में टेमीफोस की दवा डाली गई, 407 स्थानों पर एमएलओ तथा 627 पात्रों को खाली करवाया गया। इस दौरान लोगों को जागरूकता के पम्फलेट भी वितरित किए गए।
होम आईसोलेटेड मरीजों की देखभाल जारी
शहर में होम आईसोलेशन में चल रहे कोविड मरीजों की लगातार निगरानी और देखभाल की जा रही हैं। सभी आईसोलेटेड मरीजों को संबधित क्षेत्र की सीएचसी, यूपीएचसी से दवाईयां भेजी जा रही है। वहीं, सुपरविजन टीमे भी मरीजों की देखभाल में लगी हुई हैं।