संदेश न्यूज। कोटा.
ट्रेन में एक युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। युवक की मौत की खबर जैसे ही उसकी मां को लगी सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया। जीआरपी हेड कॉन्सटेबल कुंवर पाल सिंह ने बताया कि दो दोस्त रूपक दास व संजय सैनी, निवासी दिल्ली गोकुलपुरी से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने गए थे। बुधवार को वापस इंटरसिटी ट्रेन से आते समय कोटा पहुंचने से आधे घंटे पहले ही रूपक पुत्र ज्योतिषचन्द्र दास (40) की तबीयत खराब हो गई और उसने कहा कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। ऐसे में उसके दोस्त संजय ने उसकी छाती को मसला और कोटा रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। उसके बाद यहां पहले ही 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। जैसे ही इंटरसिटी ट्रेन कोटा रुकी तो उसे तत्काल एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया। रूपक की मौत की सूचना जब परिजनों को दी गईतो वहां से परिजन कोटा पहुंचे जहां पता चला की उसकी मां की भी सदमा सहन नहीं करने से मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।