संदेश न्यूज। कोटा.
नगर विकास न्यास की ओर से झालावाड़ रोड पर सिटी मॉल के सामने निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का स्लेब बुधवार रात को पूरे ढांचे के साथ धराशाही हो गया। स्लेब पर कुल 17 मजदूर काम कर रहे थे, वे सभी ढांचे के साथ नीचे गिरे। इनमें से एक मजदूर गंभीर घायल हो गया और करीब आधा दर्जन मजदूरों को हल्की चोटें लगी।
सूचना मिलते ही एसपी विकास पाठक, न्यास के विशिष्ठ सलाहकार आरडी मीणा, शहर कांगे्रस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी और कांगे्रस नेता राजेन्द्र सांखला मौके पर पहुंचे, एसपी के नेतृत्व में बचाव दल के सदस्यों और निर्माण कार्य करने वाली फर्म रमेश कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के संसाधनों से मलबे को हटाकर मजदूरों दबे होने की आशंका को देखते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां से अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जबकि एक मजदूर के सिर में गंभीर चोट लगी होने पर उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार स्लेब तैयार करने के लिए सीमेंट कास्टिंग का कार्य किया जा रहा था, इस दौरान सीमेंट कंक्रीट को मिलर ट्रक से पाइप के माध्यम से मशीन से ऊपर पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान मिलर को आगे-पीछे लेने के दौरान यह मिलर मशीन के पाइप से टकरा गया। मिलर पाइप से टकराते ही, पाइप आरसीसी की शटरिंग से टकरा गया।
जिसके कारण आरसीसी की शटरिंग के पाइप ऊपर मौजूद आरसीसी के स्लैब सहित पूरा स्ट्रक्चर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान इस स्लैब के ऊपर कार्य कर रहे करीब 17 मजदूरों में से अधिकांश नीचे आ गिरे, गनीमत यह रही कि मलबे में कोई भी मजदूर फंसा नहीं, ज्यादातर के सिर और शरीर में हल्की फुल्की चोटें आई है।