संदेश न्यूज। कोटा/रटलाई.
झालावाड़ जिले के रटलाई पंचायत क्षेत्र में स्थित प्राचीन सांवलपुरा देवनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान शनिवार को आस्था का सागर उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने हजारों लीटर दूध, दही और घी से मंदिर की नींव भरी। मंदिर निर्माण के लिए टैंकर में दूध लाया गया, वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने भारी मात्रा में घी और दही एकत्रित किया था। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार सुबह गुर्जर समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। देवनारायण मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर एवं उपसरपंच धर्मवीर गुर्जर ने खेरिया मार्ग पर दीप प्रज्जवलित कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्यमार्गों से होकर निकली तथा इस दौरान भी श्रद्धालुओं से दूध एकत्रित किया गया।
जयकारों के साथ शोभायात्रा सांवलपुरा स्थित देवनारायण थानक पर पहुंची। वहां मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए नींव में पूजा-अर्चना कर करीब 11 हजार लीटर दूध एवं कई किलो घी व दही श्रद्धापूर्वक डाला गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि थानक पर विराजित देवताओं की प्रतिमाओं को मंदिर के नवनिर्माण तक परिसर में दूसरी जगह विराजमान कर दिया है। इस मौके पर अरनोदराज के सरपंच रामलाल गुर्जर, जनपद राजूलाल भील, शिवनारायण माली, रायसिंह गुर्जर सालगराम गुर्जर सुजानसिंह बगवाड़ा हरिसिंह तंवर, चंद्रप्रकाश भील, रोशनसिंह गुर्जर, रामस्वरूप भील, समेत ग्राम झींकड़िया, बीरखंगा, पाटलिया गुजरान, बांसखेड़ी धारली व समेत आस-पास क्षेत्रों के श्रद्धालु मौजूद थे।