संदेश न्यूज। कोटा.
नगर विकास न्यास द्वारा गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास के कार्य के दौरान 26 नवम्बर को जलदाय विभाग की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन को शिफ्ट करने एवं इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण सुबह 10 बजे से 27 नवम्बर शाम 7 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, रंगबाड़ी योजना, रंगबाड़ी, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर द्वितीय, महावीर नगर विस्तार, गोबरिया बावड़ी, अनंतपुरा, आईपीआईए रोड नम्बर 1 से 7, प्रेमनगर प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय, गोविन्द नगर, कंसुआ, इंदिरागांधी पावर हाउस, बॉम्बे योजना, चंबल इंडस्ट्रियल परिया, श्रीराम नगर, सूर्य नगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल,
चंद्रशेखर आजाद अफोर्डेबल, जे.के.कॉलोनी, सूरसागर, टीचर्स कॉलोनी, केशवपुरा, बसंत विहार, गणेश तालाब, संतोषी नगर, बालाकुंड, श्याम नगर, हनुमान बस्ती, आर.ए.सी. कॉलोनी, रंग बिहार, कम्पीटिशन कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा इस कार्य को करवाया जाएगा।