संदेश न्यूज। कोटा.
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के झालवावाड़ रोड स्थित कोटा हार्ट हास्पिटल में भर्ती बुजुर्ग महिला के कान से सोने के टॉप्स बदल कर उसकी जगह पीतल के थमा दिए। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। वहीं पीड़ित पक्ष ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।
बोरखेड़ा मंडीपाड़ा निवासी सोहन कुशवाह पुत्र गोपाल कुशवाह ने बताया कि मेरी सास घीसी बाई (70) पत्नी धन्नालाल कुशवाह निवासी बोरखेड़ा मस्जिद के पास को तबियत खराब होने पर कोविड वार्ड में 5 दिसम्बर 2020 को कोटा हार्ट में भर्ती कराया गया था। सांस में तकलीफ होने पर उनकी कोरोना की जांच कराई, जिसमें पॉजिटिव आ गई। उसके बाद से अस्पताल वाले मरीज से किसी को मिलने नहीं दे रहे थे।
बुधवार शाम को महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जैसे ही बाहर आई तो बुजुर्ग महिला घीसी बाई ने बताया कि उसके कान को सोने के करीब एक तोले के टॉप्स को किसी ने उनके कान से खोल लिया और उसकी जगह नकली पहना दिया, उसमें लगा धागा भी पुराना नहीं था। इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है।
वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं
सोहन कुशवाह ने बताया कि इस मामले की शिकायत जब अस्पताल प्रशासन को की गई तो उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर पता कर लो। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही होने के बाद भी मरीज के परिजनों की कोई मदद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में घीसी बाई भर्ती थी उस वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं।
इस मामले में थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि परीजनों ने थाने पर परिवाद दिया है, जिस पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है। जो भी मामला सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाईकी जाएगी।
उधर, कोटा हार्ट अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश जिंदल का कहना है कि मरीज के परीजनों ने पुलिस में शिकायत दी है, वह जांच कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीज के कान से कोई सोने के टोप्स निकाल ले ये कैसे हो सकता है।