संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम व कनवास थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दरा में कोटा के स्वामी विवेकानंद नगर निवासी मनीष विजय से 75 लाख रुपए बरामद किए। इस संदिग्ध राशि के बारे में मनीष कुछ बता नहीं पाया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आशंका है कि यह राशि हवाला कारोबार की है। मनीष की कार भी पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जिला स्पेशल टीम के प्रभारी व पुलिस निरीक्षक राम-लक्ष्मण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कार से हवाला की बड़ी अवैध रकम कनवास से कोटा की तरफ लेकर जाएगा।
उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध रुपयोंं की बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में सांगोद के वृत्ताधिकारी रामेश्वर परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें जिला स्पेशल टीम प्रभारी राम-लक्ष्मण, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) मुकेश मीणा, एमओबी प्रभारी रामपाल व थानाधिकारी कनवास विष्णु सिंह को शामिल किया गया।
इसके अलावा कुछ और टीमों का गठन कर कनवास से कोटा आने-जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी कराई गई। मुखबिर के बताए हुलिए की एक कार कनवास की तरफ से आती हुई नजर आई, जिस पर पुलिस टीम ने संदिग्ध कार को रुकवाया तथा तलाशी ली।
इस कार में पीछे की तरफ एक प्लास्टिक का कट्टा रखा था, जिसके बारे में मनीष विजय से पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। प्लास्टिक के कट्टे में 500 व 2000 के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। मनीष विजय से इतनी बड़ी राशि के संबंध में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इतनी बड़ी राशि के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं किए गए। इस पर ये 75 लाख रुपए पुलिस ने हवाला कारोबार व काला धन होने की आशंका पर जब्त कर लिए। इस राशि के संबंध में जांच प्रारंभ की गई है। इस राशि के संबंध में ईडी व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दी गई है।