संदेश न्यूज। कोटा.
एमबीएस अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही, रविवार को झालावाड़ से भाई का इलाज करवाने आए एक तीमारदार से अज्ञात बदमाश मरीज का ऑपरेशन होने व रक्त की आवश्यकता को लेकर काउंटर से पर्ची बनाने के नाम पर 2100 रुपए की ठगी कर फरार हो गया। पीड़ित ने नयापुरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
झालावाड़ जिले के सुनेल निवासी दुर्गालाल (30) पुत्र रूपलाल एक दिसम्बर को गांव में सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। परिजन घायल युवक को उपचार के लिए झालावाड़ अस्पताल में लेकर गए। जहां से उसे कोटा रैफर कर दिया गया। परिजन 5 दिसम्बर को घायल युवक को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने घायल युवक को जांच के बाद अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। घायल युवक के साथ उसकी मां, भाई सूरजमल और उसकी पत्नी अस्पताल में मरीज की तीमारदारी में लगे हुए थे।
शाम को एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचा और कहा कि मरीज का ऑपरेशन होगा और रक्त की जांच होगी, इसके लिए 2100 रुपए की पर्ची कटेगी। ऑपरेशन की बात सुनते ही परिजनों ने अपने पास रखे पैसों में से 2100 रुपए लेकर अज्ञात युवक के साथ गए। वह सूरजमल को अस्पताल की सीढिय़ों के पास लेकर आया और कहा कि पैसे मुझे दो में रसीद कटवाता हूं, तुम मरीज के पास बैठो। ग्रामीण युवक वहां से मरीज के पास पहुंचा और अज्ञात युवक का इंतजार करने लगा।
करीब आधा घंटा गुजर जाने के बाद भी जब वह युवक नहीं पहुंचा से पीड़ित परिजनों को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। युवक सूरजमल तुरंत नर्सिंग काउंटर पर पहुंचा और युवक के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने स्टाफ के किसी भी कर्मचारी को उनके पास आॅपरेशन के लिए पर्ची बनवाने के लिए नहीं भेजना बताया। युवक सूरजमल ने अज्ञात युवक को अस्पताल के आस पास जाकर देखा लेकिन उसका कही पता नहीं चला। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।