संदेश न्यूज। कोटा.
बजट पर चर्चा के लिए गुरुवार को आयोजित कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान महिला पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई। वार्ड 43 की भाजपा पार्षद संतोष बैरवा को वार्ड 24 की पार्षद हेमलता गौतम ने थप्पड़ मार दिया। इससे सदन में शोरशराबा और हंगामा इतना बढ़ गया कि महापौर मंजू मेहरा ने बैठक को समाप्त करने की घोषणा कर दी। बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव और एजेंडे के सभी बिंदुओं को चर्चा के बाद पारित किया गया।
इस दौरान पार्षदों के आग्रह पर समस्याओं पर चर्चा शुरू कराई गई । इसमें भाजपा पार्षद संतोष बैरवा ने वार्ड के विकास कार्यों का तकमीना तैयार कराने और टिपरों के संचालन में भेदभाव का आरोप लगाया और महापौर से जवाब मांगा। कांग्रेस पार्षदों ने बैरवा के आरोपों पर आपत्ति जताई। इससे सदन में शोर-शराबा होने लगा। इस पर भाजपा पार्षद राकेश पुटरा ने कहा कि जो मुद्दा उठाया गया है, उसका जवाब महापौर या अधिकारियों को देना है, कांग्रेस पार्षद बीच में क्यों बोल रहे हैं।
नाराज होकर राकेश पुटरा बैठक का बहिष्कार सदन से जाने लगे, उपमहापौर सोनू कुरैशी और कांगे्रस के पार्षदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। भाजपा पार्षद संतोष बैरवा भी पुटरा के समर्थन में आ गईं। यह देखकर कांगे्रस की महिला पार्षद हेमलता गौतम, रचना शर्मा, सपना बुर्ट और अन्य महिला पार्षद संतोष बैरवा से बहस करने लगीं। बहस इतनी बढ़ी कि महिला पार्षदों के बीच हाथापाई होने लगी और पार्षद हेमलता ने पार्षद बैरवा को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद बैठक में जोरदार हंगामा हो गया।
भाजपा की पार्षद संतोष बैरवा ने महापौर की कुर्सी के सामने रखे गमले में से पौधे को निकाल कर हेमलता की तरफ फेंक दिया, लेकिन वो पौधा व उसके साथ लगी मिट्टी कांगे्रस की पार्षद जमना बाई पर गिरी। इस कारण पार्षदों की कुर्सियों पर मिट्टी ही मिट्टी हो गई। भाजपा पार्षदों ने महापौर के सामने धरना देकर कांगे्रस पार्षदों के निलंबन की मांग की। लेकिन महापौर मेहरा ने सभी से शांति की अपील की।
सभी भाजपा पार्षद वैल में आकर धरने पर बैठ गए। मामला शांत नहीं हुआ तो महापौर ने बैठक को खत्म करने की घोषणा कर दी। सदन के अंदर मारपीट का मामला पुलिस तक भी पहुंच गया। भाजपा पार्षदों ने आईजी को ज्ञापन देकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।