संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर के तलवंडी और महावीर नगर इलाके में कारों के कांच तोड़ने की वारदातें आए दिन सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला शहर के तलवंडी सेक्टर-2 में सामने आया है। जहां सोमवार रात अज्ञात-शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार के सभी शीशे तोड़ डाले।
कार मालिक सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि रात को कार अपने घर के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी हुई थी, जहां वे रोज कार खड़ी करते है। देर रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर, ईंट व डंडों से उसकी कार के सभी शीशे तोड़ डाले। जिससे उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। सत्यनारायण ने इस मामले में जवाहर नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं स्थानीय निवासी दुष्यन्त सिंह गहलोत ने बताया कि दो दिन पहले भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना सीसीटीवी फुटैज में कैद हो गई थी। जिसमें चार से पांच नाबालिग बच्चे हाथों में ट्यूबलाइट, डंडे, पत्थर लेकर एक कार पर मारते हुए नजर आ रहे थे। जिसका वीडियो जवाहर नगर थाने में थाना अधिकारी को दिया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त तेज करने की मांग की है। वहीं तलवंडी वार्ड 71 में जो पूर्व में कॉलोनी में सुरक्षा के लिए गेट लगाए गए थे, उनको कॉलोनी की सुरक्षा को देखते हुए रात में बंद किए जाने मांग की है।