संदेश न्यूज। कोटा.
कोरोना से बचाव के लिए कोटा में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके चलते शाम 7:00 बजे ही सभी मार्केट को बंद करवाए जा रहे हैं। इसके बावजूद शराब की दुकानें 8 बजे तक और बीयर बार रात 11:00 बजे तक संचालित हो रहे थे। इस मामले में हाड़ौती विकास मोर्चा ने आपत्ति जताई।
साथ ही संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ से बात की। इसके बाद राजेंद्र सांखला जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचंद गंगवाल से मिलने भी पहुंचे। जहां पर राजेंद्र सांखला ने कहा कि पूरा मार्केट 7 बजे बंद हो जाता है, तो शराब की दुकानें और बीयर बार खुली नहीं रहना चाहिए।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने भी गंगवाल से इस संबंध में फोन पर बातचीत की थी, जिसके बाद शराब की दुकानें और बीयर बार रात 7:00 बजे तक ही संचालित किए जाने के आदेश जारी किए। इन आदेशों के बाद शहर में शाम 7 बजे शराब की दुकानें भी बंद करवा दी गई।