संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर के जेकेपैवेलियन स्टेडियम में मंगलवार को अज्ञात जेबकट ने कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल की जेब पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जब वे मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने जा रहे थे, उस दौरान भीड़ में किसी ने उनकी पेंट की जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए। अग्रवाल ने बताया कि पेंट की जेब में कोई कट नहीं लगा है। किसी ने हाथ से रुपए निकाले हैं।