संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा का नयापुरा स्थित विवेकानन्द सर्किल का सौंदर्यीकरण लंदन के पिकाडली सर्कस स्पेस की तर्ज पर किया जाएगा। इसका प्रजेन्टेशन कलक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में कंसलटेंट अनूप भरतरिया ने सोमवार को दिया। सौंदर्यीकरण पर न्यास द्वारा 22 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य एक साल में पूरा होगा। प्रजेटेंशन के बाद नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में आने वाले 70 फीसदी लोग नयापुरा चौराहे से ही एन्ट्री करते हैं। ये एक तरह से शहर का एन्ट्री पॉइंट है। प्रवेश से ही शहर की सौंदय का पता लग जाए, इसलिए विवेकानन्द सर्किल का सौंदर्यीकरण करना काफी आवश्यक था। उन्होने कहा कि यहां के किसी भी व्यापारी व प्रोपर्टी मालिक की एक इंच जमीन नहीं ली जाएगी, जो जिस जगह पर मौजूद है, वहीं रहेगा। सिर्फ उसके बाहर वाले प्लेटफार्म का पसाड बदला जाएगा। कंसलटेंट अनूप भरतरिया ने प्रजेटेंशन देते हुए कहा कि नयापुरा सर्किल पर स्थित होटल का वर्तमान लुक को लंदन के पेडली सर्कस स्पेस की तर्ज पर सजाया जाएगा। नयापुरा चौराहे की चारों सड़कों पर आने वाले आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लटके बोर्ड, इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य अनावश्यक सामानों को हाड़ौती के कल्चर के रूप में सजावट में सेट किया जाएगा। झरोखे, छतरियों आदि का निर्माण होगा। अनावश्यक होर्डिंग की जगह एलईडी वॉल का निर्माण होगा। उन्होने कहा कि नयापुरा चौराहे को पैदल पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
शहरभर में घूमेगा चम्बल रिवर फ्रंट का मॉडल
उन्होंने कहा कि चम्बल रिवर फ्रंट का एन्ट्री पॉइंट भी नयापुरा में चम्बल की छोटी पुलिया के पास बनाया जाएगा। चम्बल रिवर फ्रंट कैसा होगा इसका मॉडल जल्दी ही कोटा पहुंचेगा, जो शहर में घुमाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए एक-एक प्रतिष्ठान का चयन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, एक साथ किसी को भी खोदकर नहीं डाला जाएगा।
… तो बृज टॉकिज में नगर निगम उत्तर का दफ्तर
मंत्री धारीवाल ने प्रजेंटशन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बृज टॉकिज को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, सभी पक्षकारों के साथ बातचीत चल रही है, अगर आपसी समझाइश से मामला हल हो जाता है तो यहा पर उत्तर नगर निगम का आलिशान व सुंदर भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन पक्षकार है, तीनों को साथ बिठाकर जैसे भी हो, वैसे मामले को हल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि इस क्षेत्र का सदुपयोग हो और यहां आकर्षक इमारत बने जो आकर्षण का केन्द्र बने।