संदेश न्यूज। कोटा.
नगर विकास न्यास द्वारा शहरी जल योजना के अंतर्गत अनंतपुरा तिराहे पर 800 एमएम की पाइपलाइन को शिफ्ट करने एवं इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। इस कारण 8 फरवरी से 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि विकास कार्य के चलते 8 फरवरी सोमवार को सुबह 11 बजे से शटडाउन लिया जाएगा जिससे आगामी जलापूर्ति 9 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाद से की जाएगी।
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित- रंगबाड़ी, अनंतपुरा, राजीव गांधी नगर, बालाजी नगर, सुभाष नगर, ट्रक यूनियन बोम्बे योजना, पंडित दीन दयाल नगर आवासीय क्षेत्र। अधीशाषी अभियंता ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि दिनांक 8 फरवरी सोमवार को प्रात: काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण करले ताकि पानी की समस्या नही रहे। इस कार्य से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिया न्यास के अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार शर्मा से मोबाइल नंबर 94145 21957 पर संपर्क कर सकते हैं।