संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में पुलिस ने पांच बदमाशों को उस वक्त धर दबोचा, जब वे बूंदी रोड पर ट्रक चालकों को लूटने की साजिश रच रहे थे। इन बदमाशों के पास छह धारदार चाकू व मिर्ची पाउडर और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक ने बताया कि शनिवार रात को कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। रात साढ़े बारह बजे करीब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बूंदी रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश बैठे हैं, जो कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं।
थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर घेराबंदी करके इन पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग बूंदी रोड पर हाइवे से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को रोककर उनके साथ लूटपाट करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस के समय पर पहुंचने से बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू , ओमप्रकाश बैरवा, रवि उर्फ गुड्डू,सूरज सुमन और जाहिद खान उर्फ बकरी शामिल हैं। इनके पास से छह धारदार चाकू, लकड़ी के डंडे, पाइप और मिर्ची पाउडर व लूट के काम में आने वाले हथियार बरामद हुए हैं। ये बदमाश शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं।