संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में बुधवार को अवसाद में आए एक एडवोकेट ने नॉर्दन बाईपास पुलिया से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 5.30 बजे मृतक के भाई अतुल दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई एडवोकेट मुकुल दुबे मंगलवार शाम से लापता है।
मामले में पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की तभी पुलिस को भाई अतुल दुबे ने जानकारी दी कि उसके भाई नॉर्दन बाईपास पुलिया के पास चंबल नदी में पड़ा हुआ है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकलवाया तथा एमबीएस अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि एडवोकेट मुकुल दुबे पिछले 2 साल से अवसाद में चल रहे थे, उनके पिता कि कुछ दिन पहले ही मृत्यु हो गई थी इसके बाद से और अवसाद में थे। एएसआई हरि सिंह ने बताया कि मृतक के भाई अतुल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मुकुल मानसिक रूप से परेशान था। दो साल से उसका इलाज चल रहा था। 12 दिन पहले ही पिता की बीमारी से मौत हो गई थी, इससे वह सदमे में था। बुधवार के दिन पिता का बारहवां है। इसी दिन भाई मुकुल की भी मौत हो गई।