संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा में गुरुवार को सुबह बरसात के दौरान आसमान में घड़घड़ाते हेलीकॉप्टर ने लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया। इस बीच यह मामला सामने आया कि दुल्हा-दुल्हन शादी के बाद अपने घर हेलीकॉटर से आए हैं। हेलीकॉप्टर में दूल्हा दुल्हन की विदाई करने वाला परिवार अशोक मालव का है।
गुरुवार को इनके बड़े पुत्र पंकज जिनकी शादी भवानीपुरा में रहने वाली कोमल के साथ हुई है, वहीं छोटे पुत्र ललित की शादी दीपपुरा में रहने वाली रश्मिता के साथ हुई है।
दोनों दूल्हा दुल्हन को शादी के बाद हेलीकॉप्टर से इनके गांव ले जाकर देवली अरब स्थित हेलीपैड पर उतारा गया। पिता अशोक मालव ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि पुत्रों की शादी में बहू को हेलीकॉप्टर में लाया जाए।
वहीं 100 वर्षीय इनकी मां काली बाई की भी इच्छा भी थी जिसे पूरा किया गया। कोटा शहर का बोहरा मैरिज गार्डन जहां पर पहली बार हेलीकॉप्टर लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर उतरने के साथ ही ग्रामीणों ने खूब सेल्फी भी ली।