संदेश न्यूज। कोटा.
पोलैंड में दिनांक 10 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली युवा विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए कोटा की अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी अरुंधति चौधरी और निशा गुर्जर का भारतीय टीम में चयन हुआ है। जिला मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह भाटी ने बताया कि रोहतक में 13 और 14 मार्च को इस चैंपियनशिप के लिए इंडिया टीम की चयन ट्रायल हुई। ट्रायल में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकडेमी की दो खिलाड़ियों ने कोच अशोक गौतम के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की।
निशा गुर्जर 64 किलोग्राम भार वर्ग में व अरुंधति चौधरी 69 किलो भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उल्लेखनीय है कि अरुंधति ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं, जबकि निशा गुर्जर का चयन पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। निशा के पिता एक किसान हैं छोटी बहन ईशा गुर्जर भी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व भाई हेमंत गुर्जर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।
निशा ने बॉक्सिंग से पहले वुशु व ताइक्वांडो में नेशनल इवेंट्स में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। वर्ष 2018 से निशा ने बॉक्सिंग की शुरूआत की है और अब भारतीय टीम में शामिल हुई हैं। वर्तमान में अरुंधति चौधरी रोहतक नेशनल बॉक्सिंग अकैडमी और निशा गुर्जर भोपाल साई के खेलो इंडिया कैंप के दौरान अभ्यास कर रही हैं।