संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए राज्य सरकार से शहर की कानून व्यवस्था को मजबूत करने को कहा है। संदीप शर्मा ने कहा है कि शैक्षणिक नगरी कोटा में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि दिन दहाड़े बीच सड़क पर चाकू लहराए जा रहे हैं, चाकूबाजी का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं।
पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। शहर की पुलिस कांग्रेस नेताओं की कठपुतली बनकर रह गई है। पुलिस को काम नहीं करने दिया जा रहा, यदि नेताओं के अनुरूप काम नहीं हो तो उसका खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ता है। कई पुलिस अधिकारी राजनीतिक बात नहीं मानने के परिणाम भुगत चुके है। राजनीतिक हस्तक्षेप से कोटा पुलिस का खौफ अपराधियों के जहन से निकल चुका है। विधायक संदीप शर्मा ने सरकार को चेतावनी दी कि पुलिस का इस्तेमाल अपने हित के लिए किया गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छुटभइये नेताओं के आदेशों की पालना
उन्होंने कहा कि छुटभइये नेताओं के साथ पुलिस आए दिन घूमती हुई दिखाई देती है। उनके आदेशों की ही पालना हो रही है जबकी आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही। विधायक शर्मा ने कहा है कि चैन स्नेचिंग, लूट, चोरियां, हत्या, दुष्कर्म, गैंग रेप, भ्रष्टाचार की घटनाएं प्रदेश में निरंतर बढ़ती जा रही है, पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। कोटा ही नहीं प्रदेश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर चाकू लहराते हैं, आम जनता पुलिस से ही भयभीत होने लगी है।
जल्द अंकुश नहीं लगा तो आंदोलन
विधायक शर्मा ने कहा कि कोटा शहर में कानून की जगह जंगल राज हो चुका है। हर थाने में अपराध की बेतहाशा वृद्धि हो रही है, विधायक ने चेतावनी दी कि जल्द ही अपराध पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके लिए शहर भर में आंदोलन किया जाएगा। कोरोना के नाम पर पुलिस व प्रशासन निष्क्रिय हो चुका है। ना ही कोरोना की रोकथाम में सरकार सफल हो सकी और ना ही अपराध को रोकने में, ऐसे में आमजन के मन में खौफ व्याप्त हो गया है।