संदेश न्यूज। रामगंजमंडी.
सोशल मीडिया पर अपने नाम से खौफ पैदा करने की कोशिश में लगा लॉरेंस गैंग का एक गुर्गा विशाल उमरावल शुक्रवार को ग्रामीण पुलिस के हत्थे चढ़ गया। विशाल ने अपने वाट्सएप एकाउंट पर दाउद इब्राहिम का फोटो लगा रखा है तथा उसी को आदर्श मानता है। इतना ही नहीं उसने अपने फैसबुक प्रोफाइल पर खुले आम लिखा हुआ है ‘कोई भी कैसा भी डिफाल्टर्ड मैटर सुलझाना हो या कोई कांड करना हो या करवाना हो तो मुझसे संपर्क करें’।
विशाल पुलिस के राडार पर तब आया जब उसने भाजपा पार्षद लोकेश पावेचा को जान से मारने की धमकी दी तथा अवैध रूप से 2 लाख रुपए की मांग की। साथ ही उन पर पद से इस्तीफा देने का दबाव भी बनाया। पार्षद बावेचा की ओर से ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया गया था। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई। रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने भी पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि एडिशनल एसपी पारस जैन के निर्देशन में साइबर सेल की टीम को एक्टिव किया गया, इसके बाद पुलिस की ओर से मध्य प्रदेश और अन्य कई जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन वह लगातार भाग रहा था, शुक्रवार को पुलिस ने उसे कोटा शहर के रंगबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जहां पर वह खुद रहता है। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी ने अपने व्हाट्सएप पर दाऊद इब्राहिम का फोटो लगाया हुआ है, वह उसे आदर्श मानता है। इसके अलावा वह फेसबुक पर भी दाऊद इब्राहिम को लेकर कई पोस्ट कर चुका है और उसके जैसा ही बनना चाहता था।
इसके अलावा विशाल उमरावल हाड़ौती में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहता था। इसके लिए बड़ी वारदातें करने की फिराक में था। आरोपी विशाल उमरावल ने फेसबुक पेज पर भी बंदूकों के साथ फोटो डाल रखी है। इसके साथ ही फेसबुक पेज पर धमकी देने के अलावा कई अन्य पोस्ट भी की हुई है। जिनके जरिए वह आम लोगों में खौफ फैला रहा था।
पहले से 2 मुकदमे हैं दर्ज
आरोपी विशाल उमरावल रामगंजमंडी एरिया का रहने वाला है और कोटा के रंगबाड़ी में किराए से रहता है। उसके खिलाफ पहले से 2 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक में फायरिंग करके हत्या का प्रयास और दूसरा कारतूस बनाने का मुकदमा है जो कि आर्म्स एक्ट में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है आरोपी विशाल लॉरेंस गैंग के संपर्क में इंस्टाग्राम के जरिए आया और उनको पैसे का भुगतान कर बंदूक मंगवाई और उसने पैसे के जरिए आगे बेच दिया। इसके अलावा वह झाबुआ, उज्जैन, इंदौर और कई जगह जाता था और वहां से भी हथियार लेकर आता था।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की विशेष टीम व साइबर टीम के साथ ही रामगंजमण्डी थाना टीम द्वारा यह गिरफ्तारी की गई। जिला विशेष टीम में रामलक्ष्मण पुलिस निरीक्षक प्रभारी टीम, भजनलाल हैड कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल शाकिब पठान, नरेन्द्र नागर, मोहम्मद शरीफ, धीमाराम, योगेश गुर्जर, चन्द्रशेखर। सायबर टीम एमओबी टीम में रामपाल उप निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह, विपुल चौधरी, भुपेन्द्र नागर, नरेन्द्र सिंह व चेनाराम व थाना रामगंजमण्डी टीम हरीश भारती थानाधिकारी, अब्दुल असरार हैड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, सुभाष यादव व बुद्वराम आदि शामिल रहे।