संदेश न्यूज। कोटा. मेज नदी हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवारों की मदद के लिए केन्द्र सरकार ने मदद जारी की है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके लिए आदेश जारी हुए है। कोटा बूंदी सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से विगत दिनों लाखेरी के पास में नदी में बस हादसे मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि मिलेगी। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं घायलों को 50 50 हजार की सहायता राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। गौरतलब है कि भात भरने जाते समय बूंदी जिले में मेज नदी में बस गिरने से कोटा के रहने वाले 24 लोगों की मौत हो गई थी।