नई दिल्ली.
देश में कोरोना महामारी के फैलते प्रकोप के बीच पीएम नरेंद्र मोदी उच्च स्तरीय बैठक की। इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी के साथ कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम मोदी के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनोद पॉल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा की गई। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर एहतियात को लेकर भी मीटिंग में बातचीत की गई।
सीएम उद्धव ने बुलाई कैबिनेट बैठक
इस बैठक के बाद दिल्ली से मुंबई तक हलचल नजर आ रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कैबिनेट बैठक बुलाई है। आज दोपहर तीन बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र की कैबिनेट बैठक होगी। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए उद्धव सरकार थोड़े समय के लिए सख्ती और बढ़ा सकती है। इस दौरान सीमित यात्रा, वर्क फ्रॉम होम जैसी चीजों पर जोर दिया जाएगा। आम यातायात साधनों पर रोक नहीं लगाई जाएगी लेकिन ज्यादा ट्रैवेल की इजाजत नहीं रहेगी। स्टाफ के वैक्सीनेशन के बाद इन लोगों को बिना किसी रोकटोक के काम करने की अनुमति दे दी जाएगी।
देश में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
कोरोना के लोकर वैक्सीनेशन अभियान जारी है लेकिन फिर भी देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते 513 लोगों की मौत हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60,048 है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अक्षय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारैंटाइन में हूं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहा हूं। मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोग जल्द से जल्द से अपना टेस्ट करवाएं। जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा।