श्रीनगर.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर ही जमी बर्फ के काफी करीब आ गया। इसके चलते एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
बता दें कि कश्मीर के ज्यादातर इलाके भारी बर्फबारी के चलते सफेद चादर से ढके हुए हैं, जिसके चलते अधिकतर सड़कें बंद हैं। बर्फबारी का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है। हालांकि, एयरपोर्ट को सुचारू रूप से चलाने के लिए एयरपोर्ट पर भारी व्यवस्था की गई है। जानकारी के मुताबिक, इंडिगो के इस विमान के इंजन का दायां हिस्सा बर्फ में फंस गया। इसके तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे विमान की जांच की गई। हालांकि बाद में विमान को रवाना कर दिया गया।