मुंबई.
मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामले की बीच महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी सख्त हो गई है। मुंबई में कार्रवाई का दौर चल रहा है। कहीं इमारतें सील की गई हैं तो कहीं रेस्त्रां में छापा मारा जा रहा है। ताजा मामला शनिवार का है। बीएमसी ने बांद्रा के तीन रेस्त्रां और एक क्लब में छापा मारा और कई लोगों को बिना मास्क के पाया। बांद्रा के वेस्ट वार्ड में आइरिश हाउस पाली हिल पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा खार स्थिति यू टर्न स्पोर्ट्स बार पर 20 हजार और क्वार्टर पिलर बार एवं रेस्त्रां पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। बीएमसी ने जब बांद्रा वेस्ट बार में रेड मारी तो यहां 100 से ज्यादा लोग बिना मास्क के पाए गए। बीएमसी ने सभी के खिलाफ एक्शन लिया है और पचास हजार का जुर्माना लगाया है।
767 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों पर केस
थाणे ट्रैफिक विभाग के डेप्यूटी कमिश्नर ने बताया कि 19 और 20 फरवरी को 767 ऑटो रिक्शा ड्राइवरों पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। इन लोगों ने अपने ऑटो में दो से ज्यादा लोगों को बैठाया था। इन लोगों से 3 लाख 80 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है।
1305 इमारतें सील
इससे पहले 20 फरवरी को मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सैकड़ों इमारतों को सील कर दिया था। महानगरपालिका ने 1305 इमारतों को सील कर दिया था। इन इमारतों में 71,838 परिवार रहते हैं। बता दें कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते राज्य सरकार और मुंबई सतर्क हो गई है। राज्य में लोगों को मास्क लगा कर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। शनिवार रात मुम्बई के सायन पनवेल हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बैरिकेटिंग लगाकर बिना मास्क लगाए हुए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई।
देशभर में कोरोना के 14264 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14264 नए मामले सामने आए हैं। 11667 लोग ठीक हुए हैं जबकि 90 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,56,302 हो गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल 1,09,91,651 मामले सामने आए हैं। 1,06,89,715 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 1,45,634 सक्रिय मामले हैं। 1,10,85,173 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।