नई दिल्ली.
दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा NIA की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। दिल्ली पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ है। 4 से 5 कारों के शीशे टूट गए हैं।धमाका इजरायली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर हुआ है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बता दें कि इजरायल का दूतावास डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमें शाम 5.45 बजे धमाके की कॉल मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
बता दें कि भारत और इजरायल आज अपने राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। भारत में इजरायल के दूतावास ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। इजरायली दूतावास के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जैसा कि हम अपनी साझेदारी की सालगिरह का जश्न मना रहे हैं, आइए एक नजर डालते हैं पिछले साल के उन महत्वपूर्ण क्षणों पर जिन्होंने हमारे रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत बनाया।
Today we celebrate 29 years of India-Israel diplomatic relations. 🇮🇳🤝🇮🇱
As we wish our #GrowingPartnership a Happy Birthday, let's take a look back at the key moments from last year which made our relationship stronger than ever🤝. pic.twitter.com/1qDc8MzgJv
— Israel in India (@IsraelinIndia) January 29, 2021
वहीं, दिल्ली पुलिस का मानना है ये लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट है। किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत बता रही है। धमाके पर गृह मंत्रालय का बयान भी आ गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि NIA की टीम मौके पर पहुंच रही है। वे जांच करेंगे कि धमाका कैसे हुआ। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी। सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जाएंगे। एक चश्मदीद ने कहा कि जहां पर धमाका हुआ वहां से कुछ किमी की दूरी पर मेरा घर है। धमाके की जोर से आवाज आई थी। शुरू में तो हमें मालूम नहीं पड़ा कि हुआ क्या है। बाद में न्यूज देखा तो मालूम पड़ा कि IED ब्लास्ट हुआ है।

घटना से कुछ दूरी पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
दिल्ली में जहां पर ये धमाका हुआ वो वीवीआईपी इलाके में आता है। यहीं से कुछ किमी की दूरी पर विजय चौक है, जहां पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हो रही थी। इसमें, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मौजूद थे। ऐसे में जिस वक्त ये धमाका हुआ है उससे सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। गृह मंत्री अमित शाह पूरे घटना पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है। हालांकि अब से कुछ देर बाद गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो रहे हैं। दिल्ली में धमाके के बाद एयरपोर्ट, सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।