नई दिल्ली.
दो महीने से जारी किसानों के आंदोलन को नई रफ्तार मिली है। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का बड़ा जमावड़ा लगा है। शुक्रवार सुबह हजारों की संख्या में किसान अलग-अलग जगहों से पहुंचे हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के लिए उनके गांव से पानी और मट्ठा आया है। बीते दिन जब बवाल हुआ तो राकेश टिकैत की ओर से ऐलान किया गया था कि वो अनशन की शुरुआत कर रहे हैं और जबतक उनके गांव से ही पानी नहीं आएगा तो वो पानी नहीं पिएंगे। अब शुक्रवार सुबह गांव से आए किसान पानी और मट्ठा लेकर पहुंचे हैं। किसानों का कहना है कि पुलिस ने पानी बंद कर दिया है, हम पूरे गाजियाबाद को ही पानी से भर देंगे।
आपको बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दिन ही पानी की सुविधा बंद कर दी गई, साथ ही यहां पर खड़े अस्थाई शौचालयों को हटा दिया गया था। हालांकि, जो बिजली पहले काटी गई थी उसे वापस जोड़ दिया गया था। शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी शुक्रवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। जयंत ने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और यूपी सरकार लगातार किसानों पर प्रदर्शन से हटने का दबाव बना रही है।
आपको बता दें कि राकेश टिकैत बीते दिन प्रदर्शन के दौरान भावुक हो गए थे और उन्होंने किसानों से आने की अपील की थी। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई गांवों से जाट समुदाय के किसान बड़ी संख्या मं गाजीपुर बॉर्डर की ओर बढ़ चले।