बेंगलुरु.
कर्नाटक डेप्युटी स्पीकर और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या से उनके करीबी और प्रशंसक स्तब्ध है। धर्मेगौड़ा का शव चिकमगलुरु में कडूर तालुक स्थित एक रेलवे ट्रैक पर मिला। बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने धर्मेगौड़ा के पास से एक सुइसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उन्होंने हाल ही में कर्नाटक विधान परिषद के अंदर हुई घटना का जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि धर्मेगौड़ा सखरायपटना स्थित फार्महाउस से सोमवार शाम अपने ड्राइवर धर्मराज के साथ निकले थे। ड्राइवर के अनुसार, धर्मेगौड़ा किसी दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। शाम करीब सवा 6 बजे वे गुनसागर स्थित रेलवे ट्रैक के नजदीक वाली रोड पर पहुंचे। धर्मेगौड़ा ने अपने ड्राइवर को कार रोकने और उनके आने तक इंतजार करने को कहा। हालांकि वह कई घंटे बाद भी लौटकर नहीं आए। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो चुका था।
15 दिसंबर की घटना से आहत थे धर्मेगौड़ा
इसके बाद ड्राइवर ने धर्मेगौड़ा के पर्सनल स्टाफ को कॉल किया जिसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने देर रात शव बरामद किया। बताया जाता है कि इस घटना से धर्मेगौड़ा को गहरा सदमा पहुंचा था। उन्होंने अपने करीबियों से इस बारे में बताया था। हालांकि पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
सुइसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी
घटनास्थल पर पहुंचे बीजेपी के महासचिव सीटी रवि ने बताया, ‘धर्मेगौड़ा ने एक नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने 15 दिसंबर की घटना पर भी खेद जताया है।’ चिकमगलुरु से विधायक सीटी रवि ने मीडिया को बताया कि धर्मेगौड़ा ने नोट में अपनी प्रॉपर्टी का जिक्र करते हुए बताया है कि किसे क्या मिलेगा। उन्होंने अपने इस कदम के लिए परिवार से माफी भी मांगी है।