तिरुवनंतपुरम.
मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने वाले हैं। केरल में भाजपा के पार्टी प्रेसिडेंट के सुदरन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। श्रीधरण औपचारिक तौर पर विजय यात्रा के दौरान पार्टी जॉइन करेंगे। इस साल केरल में चुनाव होने वाले हैं उससे पहले वहां रथ यात्रा होने वाली है, जिसे विजय यात्रा कहा जा रहा है। दक्षिण भारत में अपने कदम मौजूद करने के लिए भाजपा वहां विजय यात्रा निकालने वाली है। यह रथ यात्रा 21 फरवरी को कासरागौड़ से शुरू होगी और मार्च के पहले हफ्ते में तिरुवनंतपुरम में खत्म होगी।
श्रीधरन ने मीडिया को बताया कि यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है। मैं पिछले एक दशक से केरल में हूं और राज्य के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। भाजपा अलग तरह की पार्टी है इसलिए मैं इससे जुड़ रहा हूं।’ 88 साल के श्रीधरण मेट्रो परियोजनाओं में केरल सरकार के एडवाइजर हैं। उन्होंने कहा कि अब वह इस काम से हट जाएंगे। उन्होंने कहा, मैं अब पूरी तरह भाजपा की गतिविधियों पर फोकस करूंगा।
दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ जयपुर और लखनऊ की मेट्रो परियोजनाओं में भी श्रीधरण शामिल थे। 2001 में श्रीधरण को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 2008 में उन्हें पद्म विभूषण दिया गया था। श्रीधरण दिल्ली मेट्रो चीफ के पद से 31 दिसंबर 2011 को रिटायर हुए थे।