वाशिंगटन. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहा अमरीका अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य रूप से लागू करने की योजना बना रहा है। इसके तहत कोविड-19 से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवानी होगी। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता में इस योजना की जानकारी देते हुए कहा, हम ऐसी प्रणाली स्थापित करने जा रहे हैं जिसमें हम कुछ जांच करेंगे। हम इस योजना पर एयरलाइंस कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि अमरीका आने वाले लोगों को विमान में सवार होने से पहले शरीर के तापमान और कोरोना वायरस की जांच करानी होगी। अमरीकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा नियम विशेष रूप से उन देशों के यात्रियों के लिए बनाया जाएगा जो इस महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। ट्रम्प ने इस संबंध में ब्राजील का उदाहरण दिया। इससे पहले अमरीका कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चीन और यूरोपीय देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू कर चुका है। उन्होंने यात्री विमान सेवा में यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य करने के विचार का भी समर्थन किया। गौरतलब है कि अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और इसके संक्रमण से अब तक 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।