नई दिल्ली.
राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। यह जानकारी खुद बीजेपी सांसद ने फेसबुक पोस्ट में दी है। दीया कुमारी मंगलवार को उदयपुर में बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं, जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई थी।
दीया कुमारी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी कोरोना की जांच कराई, जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारेंटाइन करके अपनी जांच कराएं।’
बता दें कि राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक किरण माहेश्वरी का गुरुग्राम में स्थित मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। किरण माहेश्वरी, राजस्थान की दूसरी विधायक हैं, जिनकी मौत कोरोना की वजह से हुई।
किरण माहेश्वरी नगर निगम चुनाव के दौरान कोटा में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। वे कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी थीं। इससे पहले सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन कोरोना की वजह से हुआ था।