संदेश न्यूज। जयपुर.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अगले साल 25 अप्रैल को रीट परीक्षा होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। राज्य के 10 लाख से ज्यादा बीएड पास परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में इससे पहले फरवरी 2018 में रीट हुई थी। इसमें 9.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होनी है। ऐसे में रीट होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार शिक्षकों की भर्ती कर सकती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।
इससे पहले फरवरी 2018 में हुई थी परीक्षा
राज्य में इससे पहले फरवरी 2018 में रीट हुई थी। इसमें 9.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। रीट में राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों के बीएड पास छात्र भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन, उनको राज्य सरकार की ओर से न्यूनतम पासिंग मॉर्क्स में जो छूट दी जाती है वह नहीं मिलती है।
31 हजार शिक्षकों की होनी हैं भर्ती
राज्य में सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होती है। प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होनी है। ऐसे में रीट होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार शिक्षकों की भर्ती कर सकती है। यही कारण है कि बीएड पास परीक्षार्थी काफी बेसब्री के साथ रीट का इंतजार कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।