संदेश न्यूज। जयपुर/कोटा.
कोटा समेत पूरे राजस्थान में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कोटा में 210 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं राज्य में 2801 नए केस सामने आए। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में बुधवार को सर्वाधिक 551 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 326, उदयपुर में 410, डूंगरपुर में 139, चितौड़गढ़ में 90, अलवर में 71, अजमेर में 110, भीलवाड़ा में 185, राजसमंद में 108, कोटा में 210, सवाईमाधोपुर में 11, झालावाड़ में 42, बूंदी में 19 व बारां में 68 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
राज्य में कोरोना से 12 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 2866 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 18 हजार 146 हो गई है।