संदेश न्यूज। कोटा.
सर्दी का असर बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि शनिवार को 219 नए मामले सामने आए हैं। वहीं नए अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हुई है जिसमें शिवपुरा निवासी 66 वर्षीय वृद्ध, बूंदी निवासी 82 वर्षीय वृद्ध व बारां निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।
दो डॉक्टर सहित एक परिवार के कई पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार तलवंडी निवासी एक 36 वर्षीय चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं वीरसावरकर नगर निवासी श्वास एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरके नगर बोरखेड़ा में एक ही परिवार के तीन सदस्य व एक अन्य परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव आए हैं।
नए अस्पताल की स्थित
- टोटल भर्ती मरीज 258
- ऑक्सीजन पर 164
- पॉजिटव मरीज 150
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 108
- बाइपेप पर 22
- वेंटिलेटर पर 02