संदेश न्यूज। कोटा.
बाजारों में बढ़ती भीड़ के साथ ही कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। बीते तीन दिन में मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है। इससे एक बार फिर त्यौहारी सीजन में आमजन व जिला प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि गुरुवार को 95 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इन्हें मिलाकर बीते तीन दिन में आंकड़ा 315 पर पहुंच चुका है।
वहीं, उम्मेदगंज एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट से एक महिला टेक्निकल असिटेंट व उसका भाई पॉजिटिव आया है। इस इंस्टीट्यूट में बीते दिनों दो कार्मिक पॉजिटिव आ चुके है। चिकित्सा विभाग की सैम्पलिंग टीम में लगा एक नर्सिंगकर्मी भी पॉजिटिव आया है। वह दादाबाड़ी आईएमटीआई में ठहरा हुआ था।
एमबीएस अस्पताल में एनेस्थिया में कार्यरत एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। उनकी 2 नवम्बर तक कोविड में ड्यूटी थी। सेन्ट्रल लैब की माइक्रोबायलॉजी विभाग में कार्यरत महावीर नगर निवासी एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही कोविड-19 अस्पताल में भर्ती गुमानपुरा निवसी 50 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।