Kota Coronavirus (Covid-19) Latest Updates:
संदेश न्यूज। कोटा. कोटा में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आमजन अभी भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 320 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को 275 मामले आए थे तथा दो मौतें भी हुई थीं। लगातार मामले बढ़ने और मौतें होने से लोगों में भय है।