संदेश न्यूज। कोटा.
शहर कोरोना की गिरफ्त से बाहर नहीं आ पा रहा है, प्रतिदिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शनिवार को 96 नए कोविड संक्रमित मरीज मिले है। इनमें विज्ञान नगर के एक परिवार के चार जने, डडवाड़ा में एक परिवार के चार जने, गोवर्धनपुरा से एक परिवार के दो लोग संक्रमित मिले है। वहीं कोविड अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें अयाना निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग व खैराबाद निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों में वृद्धों की मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है।
कोटा में कोविड की स्थिति
- टोटल भर्ती मरीज 143
- ऑक्सीजन पर 90
- पोसिटिव मरीज 86
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 57
- बाइपेप पर 16
- वेंटिलेटर पर 01
राज्य में कोरोना के 1307 नए मामले सामने आने के साथही शनिवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 89 हजार 999 हो गई वहीं 14 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2528 पहुंच गई । चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मामले जयपुर 280, जोधपुर 119, अजमेर 65, अलवर 55, बारां 18, भरतपुर 39, भीलवाड़ा 65, बीकानेर 18, बूंदी 36, चित्तौड़गढ़ 34, चूरू 16, धौलपुर 27, डूंगरपुर 61, गंगानगर 10, जैसलमेर 18, जालौर 23, करौली 15, कोटा 96, नागौर 41, पाली 31, राजसमंद 75, सवाई माधोपुर 13, सीकर व सिरोही में 14-14, टोंक 25 और उदयपुर में 51 नए संक्रमित मामले सामने आए है।
इसी प्रकार झालावाड़, प्रतापगढ़, बाड़मेर में 9-9, झुंझुनूं 6, हनुमानगढ़-बारां 4-4 और दौसा में 7 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 821 है वही दो हजार 193 मामले रिकवर हुए है।