संदेश न्यूज। कोटा.
कोरोना के मामलों में कभी कम तो कभी ज्यादा मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। वहीं मौत का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. भुपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि गुरूवार को जारी रिपोर्टके अनुसार कुल 91 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकी 7 लोगों की सांसे नए अस्पताल में थम गई। जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी 67 वर्षीय वृद्ध, लाडपुरा निवासी 50 वर्षीय महिला, स्टेशन रोड निवासी 62 वर्षीय वृद्ध, जुल्मी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध पुरुष, बूंदी निवासी 80 व 71 वर्षीय वृद्ध व टिपटा निवासी 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है।
नए अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति
- टोटल भर्ती मरीज 157
- ऑक्सीजन पर 116
- पॉजिटिव मरीज 104
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 53
- बाइपेप पर 19
- वेंटिलेटर पर 01
राज्य में कोरोना के 1592 नए मामले सामने आने के साथ ही गुरुवार को इसकी संख्या बढकर दो लाख 83 हजार 219 हो गई वहीं 15 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2500 पहुंच गया। चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर 365, जोधपुर 166, अजमेर 82, अलवर 81, उदयपुर 71, बांसवाड़ा 19, बारां 31, बाड़मेर 27, भरतपुर 55, भीलवाड़ा 64, बीकानेर 30, बूंदी 28, चित्तौड़गढ़ 34, दौसा 19, धौलपुर 11, डूंगरपुर 45, गंगानगर 12, हनुमानगढ़ 22, जैसलमेर 15, जालौर 30, झुंझुनूं 10, कोटा 91, नागौर 52, पाली 75, राजसमंद 26, सवाईमाधोपुर 22, सीकर व टोंक 34-34, सिरोही 11, उदयपुर 71, करौली 2 और चूरू में 7 नए मामले सामने आए।