Kota Coronavirus (Covid-19) Latest Updates:
संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा शहर में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है, वहीं आमजन भी घोर लापरवाही बरत रहे है। ऐसे में शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े भयभीत करने वाले आ रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 240 नए मामले सामने आए हैं।
जबकी शनिवार को 203 मामले आए थे, ऐसे में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ रहा है। चिकित्सक व प्रशासन निरंतर लोगों से अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क जरूर पहने।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित 8 जिला मुख्यालयों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थान रात्रि 7 बजे तक ही खुले रहेंगे। इन 8 जिला मुख्यालयों के नगरीय क्षेत्र में रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन (नाइट) कर्फ्यू रहेगा।
नाइट कर्फ्यू में विवाह समारोह में जाने वाले, दवाइयों व आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों तथा बस, ट्रेन एवं हवाई जहाज में सफर करने वालों को आवागमन हेतु नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी।