सन्देश न्यूज। कोटा.
नगर निगम कोटा दक्षिण में महापौर पद के लिए कांग्रेस की ओर से राजीव अग्रवाल उर्फ राजू भारती और भाजपा की ओर से विवेक राजवंशी को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया गया है वहीं कोटा उत्तर में कांग्रेस की ओर से मंजू मेहरा को प्रत्याशी घोषित किया गया है भाजपा के विवेक राजवंशी कुछ देर में महापौर का नामांकन दाखिल करेंगे।
कोटा दक्षिण के भाजपा पार्षदों बुधवार को कोटा से उज्जैन शिफ्ट कर दिया गया था। वहां हुई चर्चा के बाद कोटा दक्षिण में बोर्ड बनाने के लिए अनुभवी पार्षद विवेक राजवंशी को फ्री हैंड दे दिया गया था, इस स्थिति में उनका का ही महापौर पद का प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा था।