संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर.
राज्य सरकार ने प्रदेश में कोचिंग संस्थानों और विद्यालयों को खोलने की अनुमति देने के बाद बुधवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी कर दी। इसके तहत विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से कोचिंग संस्थान में जाने की अनुमति दी गई है। विद्यार्थी अपने माता-पिता की लिखित सहमति के आधार पर ही क्लासरूम कोचिंग ले सकेंगे। जो विद्यार्थी ऑनलाइन कोचिंग लेना चाहेंगे उन्हें क्लास में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। एसओपी में निर्देश दिए गए कि दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों को राजस्थान में आने से 24 घंटे पहले कोरोना टेस्ट (आरटीपीसीआर टेस्ट) कराना अनिवार्य होगा। इस टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही कोचिंग संस्थान में प्रवेश की अनुमति होगी। कोचिंग संस्थान में प्रवेश के समय विद्यार्थियों की रोजाना स्क्रीनिंग की जाएगी। कोचिंग में आने वाले विद्यार्थियों की सूचना सभी कोचिंग संस्थान जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी को देंगे।
कोचिंग के समय में करनी होगी कमी
कोचिंग संस्थानों को सेनेटाइजेशन के बारे में विस्तृत निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया कि पाठ्यक्रम इस तरह निर्धारित किया जाए कि क्लासरूम कोचिंग का समय कम हो। दो बैच के बीच कम से कम 30 मिनट का अंतर हो, ताकि ज्यादा स्टूडेंट एकसाथ एकत्रित न हों। किसी भी विद्यार्थी के कोविड-19 से पीड़ित होने की आशंका होने पर कोचिंग संस्थान अपने खर्चे पर उसका इलाज करवाएंगे। एंबुलेंस की भी व्यवस्था करेंगे।
हॉस्टल-पीजी: एक कमरे में एक स्टूडेंट रहेगा
एसओपी में कहा गया कि हॉस्टल-पीजी में एक कमरे में एक ही स्टूडेंट को रखा जा सकेगा। यह प्रावधान किराए पर कमरा देने वाले मकान मालिकों पर भी लागू होगा। जिन हॉस्टल में बड़े कमरे हैं, जहां एक से ज्यादा विद्यार्थियों के रुकने की व्यवस्था है, उनमें अस्थाई पार्टीशन करने होंगे। सेनेटाइजेशन के इंतजाम करने होंगे और प्रतिदिन स्क्रीनिंग करनी होगी। बाहर से जो भी नया छात्र आए, उसे पहले से रह रहे विद्यार्थियों से कुछ दिन दूर रखा जाए।
हॉस्टल में ही मैस संचालित होना अनिवार्य
एसओपी में कहा गया कि प्रत्येक हॉस्टल में मैस व्यवस्था होना अनिवार्य है। ताकि विद्यार्थियों को बाहर से खाना नहीं मंगवाना पड़े। मैस में भोजन के लिए एक जगह विद्यार्थियों को एकत्रित नहीं किया जाए, बल्कि उन्हें अपने कमरे में ही खाना खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मैस में सेनेटाइजेशन के पुख्ता इंतजाम हो।