संदेश न्यूज। कोटा.
कोटा संभाग में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। संक्रमण को रोकने के प्रयासों में अब चिकित्सा विभाग ने हाथ खडे कर दिए हैं, व्यक्ति स्वयं ही अपने स्तर पर जांच करा रहा है। सीएचएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को कोटा में 91 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं 8 लोगों की मौत कोविड-19 अस्पताल में हुई है। कोरोना की चपेट में खान एवं गौपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया भी आ गए हैं। हाल ही में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कोटा में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के साथ बारां व झालावाड़ में भी नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सहित कई अधिकारियों व नेताओं के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया था। वहीं जिला परिषद में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता में भी भाग लिया था। भाया ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपने आप को होम आइसोलेट एवं जांच करवाने की अपील की है।
इन लोगों की हुई मौत
मंगलवार को रामनगर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध महिला, छावनी नविासी 67 वर्षीय महिला, विज्ञान नगर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला, गांवड़ी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, तालेड़ा बूंदी निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति, लाखेरी बूंदी निवासी 60 वर्षीय पुरुष, खानपुर झालावाड़ निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति सहित बारां निवासी 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है।
कोटा में कोरोना की स्थिति
- कुल भर्ती मरीज 149
- ऑक्सीजन पर 88
- पोसिटिव मरीज 67
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 82
- बाइपेप पर 17
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तीन लाख पार, 807 नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 807 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख पार हो गई। चिकित्सा निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर 163, अजमेर 60, अलवर 21, बांसवाड़ा 22, भरतपुर 20, भीलवाड़ा और बूंदी 19-19, बीकानेर, जालौर 10-10, डूंगरपुर 32, गंगानगर 21, जैसलमेर 12, जोधपुर 56, कोटा 91, नागौर 28, पाली, टोंक 21-21, राजसमंद 36 और उदयपुर 67 नए मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में 8 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 601 है।