संदेश न्यूज। कोटा.
राज्य सरकार ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर कोटा के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है। डॉ.विकास पाठक कोटा के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं गौरव यादव को पुलिस अधीक्षक सीआईडीसीबी जयपुर लगाया गया है। नगर निगम के महापौर चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कोटा शहर गौरव यादव के कार्य प्रणाली को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा शिकायत करने के बाद राज्य सरकार की ओर से गृह सचिव द्वारा इस मामले की जांच की गई थी।
जांच के बाद राज्य सरकार की और से यह तबादला किया जाना माना जा रहा है। उनकी जगह डॉ. विकास पाठक को शहर पुुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही तीन अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है।