संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर.
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच सोमवार को आंकड़ों में कोरोना कुछ कम हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि 59 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की मौत नए अस्पताल में हुई है। कोटा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध व बूंदी निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हुई। सोमवार को कोटा जिले में 59 एवं कोटा संभाग में कुल 127 कोरोना संक्रमित मिले। बूंदी में 31, झालावाड़ में 20 एवं बारां में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले।
कोविड अस्पताल में कोरोना
- कुल भर्ती मरीज 152
- ऑक्सीजन पर 94
- पॉजिटिव मरीज 88
- नेगेटिव व सस्पेक्टेड 64
- बाइपेप पर 17
- वेंटिलेटर पर 0
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1250 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 92 हजार से ऊपर हो गई है। कोरोना से सोमवार को 13 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2555 हो गया। चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक नए मामले जयपुर में 256 नए मामले मिले।
इसके अलावा अजमेर, अलवर 51-51, बारां 17, बाड़मेर 18, भरतपुर 31, भीलवाड़ा 74, बीकानेर 20, बूंदी 31, चित्तौड़गढ़ 24, चूरू 15, धौलपुर 10, डूंगरपुर 41, गंगानगर 61, हनुमानगढ़ 10, जैसलमेर 28, जालौर 15, झालावाड़ 20, झुंझुनूं 16, जोधपुर 99, कोटा 59, नागौर 45, राजसमंद 31, सवाई माधोपुर 18, सीकर 33, सिरोही 12 और उदयपुर में 42 पॉजीटिव केस मिले। जबकि टोंक, करौली, दौसा और बांसवाड़ा प्रत्येक जिलों में केसों की संख्या 10 से कम रही।