संदेश न्यूज। कोटा.
राज्य के खान एवं गौपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो कोई भी पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं और उन्हीं की सलाह पर होम क्वारेंटाइन हूं और जल्द ठीक होने की उम्मीद है।’ जानकारी के अनुसार बुखार से पीड़ित होने के बाद भाया ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो कोई भी पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मैं डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं और उन्हीं की सलाह पर होम क्वारंटाइन हु और जल्द ठीक होने की उम्मीद है।
— Pramod Bhaya (@PramodBhayaINC) December 22, 2020
हाल ही में मंत्री भाया नगरीय निकाय चुनाव में एक्टिव रहे और गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कोटा व बारां में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे।
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तीन लाख पार, 807 नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 807 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख पार हो गई। चिकित्सा निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर 163, अजमेर 60, अलवर 21, बांसवाड़ा 22, भरतपुर 20, भीलवाड़ा और बूंदी 19-19, बीकानेर, जालौर 10-10, डूंगरपुर 32, गंगानगर 21, जैसलमेर 12, जोधपुर 56, कोटा 91, नागौर 28, पाली, टोंक 21-21, राजसमंद 36 और उदयपुर 67 नए मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य में 8 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 601 है।