संदेश न्यूज। कोटा.
कॅरियर सिटी कोटा में जहां लोगों का जीवन बन रहा है वहीं अब लोगों का जीवन बच भी रहा है। इस जीवन को बचाने की मुहीम में टीम जीवनदाता के प्रयासों की पराकाष्ठा से एक साथ कभी तीन मित्र तो कभी पिता-पुत्र, बेटी और अब प्रदेश का ऐसा मामला सामने आया है जब एक ही परिवार के सात लोग प्लाज्मा डोनेशन करने एमबीएस ब्लड बैंक के प्लाज्मा बैंक पहुंचे।
इनके चेहरे पर खुशी का वो भाव था मानो नया जीवन मिल गया हो और अब प्लाज्मा डोनेशन कर दूसरों को नया जीवन देने जा रहे है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोगों द्वारा एक साथ प्लाज्मा डोनशन करने का ये प्रदेश का पहला मामला है और देश में इस तरह का ये अग्रणी मामला है।
उन्होंने कहा कि स्टेशन क्षेत्र स्थित शास्त्री कॉलोनी गणेशपुरा निवासी बिजेन्द्र वैष्णव व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने प्लाज्मा डोनेट कर हर उस वर्ग को सीख दी है।
जो कोरोना की जंग जीतने के बाद घर पर बैठे हैं। इनके परिवार में बिजेन्द्र उनकी पत्नी सुनीता, बेटा जयंत वैष्णव, बेटी स्वाती वैष्णव, भाई महेन्द्र वैष्णव उनकी बेटी दामिनी वैष्णव व विजय ने प्लाज्मा डोनेशन कर कोटा को प्लाज्मा डोनेशन में सिरमोर बना दिया।