सन्देश न्यूज। कोटा.
नगर निगम कोटा दक्षिण में महापौर पद के लिए कांग्रेस की ओर से राजीव अग्रवाल उर्फ राजू भारती और भाजपा की ओर से विवेक राजवंशी को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया गया है वहीं कोटा उत्तर में कांग्रेस की ओर से मंजू मेहरा को प्रत्याशी घोषित किया गया है भाजपा के विवेक राजवंशी कुछ देर में महापौर का नामांकन दाखिल करेंगे।
कोटा दक्षिण के भाजपा पार्षदों बुधवार को कोटा से उज्जैन शिफ्ट कर दिया गया था। वहां हुई चर्चा के बाद कोटा दक्षिण में बोर्ड बनाने के लिए अनुभवी पार्षद विवेक राजवंशी को फ्री हैंड दे दिया गया था, इस स्थिति में उनका का ही महापौर पद का प्रत्याशी बनना तय माना जा रहा था।
बता दें कि भाजपा की ओर से मंगलवार शाम को ही भाजपा के सभी पार्षदों की बूंदी रोड स्थित एक होटल में बाड़ेबंदी कर ली गई थी। लेकिन इसके बाद भी सेंधमारी का डर सता रहा था, ऐसे में भाजपा की ओर से सभी पार्षदों को बस और अन्य निजी वाहनों से बुधवार सुबह उज्जैन के लिए रवाना कर दिया गया।
भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनके साथ तीन निर्दलीय पार्षद भी है। जिनमें सोनू धाकड़, सुनील गौत्तम और भानू प्रताप गौड़ शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार निर्दलीय सुनील गौत्तम पूर्व सरपंच रमाकांत गौत्तम का भांजा है। ये उनके साथ उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं। वहीं निर्दलीय सोनू धाकड़ पूर्व विधायक हीरालाल नागर व पूर्व देहात महामंत्री हेमराज नागर के सम्पर्क में है, ये उनके साथ उज्जैन के लिए रवाना हुए हैं।
वहीं निर्दलीय भानुप्रताप गौड़ भाजपा पार्षद विवेक राजवंशी के सम्पर्क में हैं। वहीं भाजपा के बागी ओम गुजंल बाड़ेबंदी में शामिल नहीं हुए हैं। वे कोटा में ही हैं, साथ ही इनके करीबी व भाजपा के पार्षद डॉ. रामदेव वर्मा भी कोटा ही हैं, वे भी भाजपा की बाड़ेबंदी में शामिल नहीं हुए।
कांगे्रस के पास 4 निर्दलीय
कोटा दक्षिण में कांगे्रस और भाजपा दोनों को ही 36-36 सीटें मिलने के बाद 8 निर्दलीय बोर्ड बनाने में अहम किरदार निभाएंगे, ऐसे में दोनों पार्टियों की ओर से निर्दलियों को अपने कब्जे में लेने की पूरी कोशिश की जा रही है। कांगे्रस की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनके पास निर्दलीय लेखराज योगी, कपिल शर्मा, सोनू अब्बासी और जरीना उनके सम्पर्क में है। जल्द ही पांचवां निर्दलीय पार्षद भी उनके सम्पर्क में पहुंच जाएगा।