संदेश न्यूज। जयपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, वहीं दलाल नीरज मीणा को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। एसीबी सूत्रों के अनुसार ब्यूरो ने गुरुवार को दोनों आरोपी एसडीएम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-2 के मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों अफसरों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, दलाल नीरज मीणा को वैशाली नगर में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। एसीबी जयपुर ग्रामीण की टीम ने दौसा एसडीएम पुष्कर मितल को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते एवं बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया था। इन दोनों अधिकारियों ने हाइवे का निर्माण करा रही कंपनी से रिश्वत मांगी थी। कंपनी के मालिक की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें