संदेश न्यूज। चितौड़गढ़.
चित्तौड़गढ़ में शनिवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। निम्हाहेदा उदयपुर हाइवे पर निकुंभ के सादलखेड़ा चौराहे के पास रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार जीप किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई।
इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर मिलते ही चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रतलाम के ताल के रहने वाले शंकरलाल के बेटे शिवनारायण और बेटी हवाकुंवर की शादी 7 दिसंबर को हुई थी। इसके अलावा गांव के ही सत्यनारायण मालवीय की शादी 11 दिसंबर को हुई थी। तीनों जोड़े परिवार समेत शनिवार को दर्शन के लिए मण्डपिया स्थित सांवलिया सेठ के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।
अभी वे वहां पहुंचे भी नहीं थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जैसे-तैसे जीप से निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया।